March Current Affairs एक शब्द में उत्तर पढ़ें 4th page

You are currently viewing March Current Affairs एक शब्द में उत्तर पढ़ें 4th page
March current affairs

 Current Affairs 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हम इस आर्टिकल में आप सभी को Current Affairs का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर प्रदान करेंगे जो आपके Current Affairs के general knowledge सीखने और याद करने में मदद करेगी | इस Current Affairs में किसी भी प्रकार की लिखावट मे गलती या प्रश्न उत्तर में गलती होने पे हमें खेद होगी अतः उस गलती को कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये | धन्यवाद

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Current Affairs  से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Current Affairs के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो Current Affairs संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।

भारत एवं विदेश से संबंधित 2 मार्च 2022 करंट अफेयर के सवाल और जवाब हिंदी में प्रकाशित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली एसएससी यूपीएससी बैंक रेलवे क्लर्क पियो परीक्षाओं के लिए सहायक होगी मार्च करंट अफेयर 2022 के बारे में यदि आप का प्रश्न है तो कमेंट के जरिए हम तक पहुंचाएं

डेली इंडिया Gk व्हाट्सप्प ग्रुप में पाये

Current Affairs 

निचे दिए गए Current Affairs के सामान्य ज्ञान एक शब्द उत्तर में दिए गए है | जिसे आपको पढ़ने और समझने में आसानी होगी

20/03/2022 To 25/03/2022 March Current Affairs

March Current Affair 2022

प्रश्न 1. RPF का 83वाँ स्थापना दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर – 9 मार्च 2022

प्रश्न 2. वर्ष 2022 में, 15वाँ वर्ल्ड स्लीप डे किस तारीख को मनाया गया है ?

उत्तर -18 मार्च

प्रश्न 3. प्रतिवर्ष “अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस” किस तारीख को मनाया जाता है ?

उत्तर – 20 मार्च

प्रश्न 4. हाल ही में किस देश के खगोल वैज्ञानिक यूजीन पार्कर का निधन हो गया है ?

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न 5. हाल ही में 35वाँ “सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला” कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर – फरीदाबाद

प्रश्न 6. UN World Happiness Report 2022 के अनुसार दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा बना है ?

उत्तर – फिनलैंड

प्रश्न 7. UN World Happiness Report 2022 के अनुसार दुनिया का सबसे कम खुशहाल देश कौन है ?

उत्तर – अफगानिस्तान

प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने बजट 2022-23 पेश किया है ?

उत्तर – त्रिपुरा

प्रश्न 9. हाल ही कौन सा राज्य सरकार “राज्य OBC आयोग” का गठन करेगा ?

उत्तर – असम

प्रश्न 10. भारत का पहला विश्व शांति केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

उत्तर – गुरुग्राम, हरियाणा

प्रश्न 11. भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ खोला जाएगा ?

उत्तर – बेंगलुरु, कर्नाटक

प्रश्न 12. वन रैंक वन पेंशन योजना किस समिति की सिफारिश पर आधारित है ?

उत्तर – कोश्यारी समिति

उत्तर – पश्चिमी घाट

प्रश्न 14. किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने वन डे मैच में 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर – झूलन गोस्वामी

प्रश्न 15. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य की मातृ मृत्यु दर सबसे कम है ?

उत्तर – केरल

Computer Gk Questions Quiz हिंदी में उत्तर दे

प्रश्न 16. हाल ही में किस देश द्वारा यूक्रेन के लिये 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की गई है?

उत्तर – अमेरिका

हाल ही में अमेरिका द्वारा यूक्रेन के लिये 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की गई है. इसमें 800 अतिरिक्त स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल, 9,000 एंटी-टैंक हथियार, कामिकेज़ या आत्मघाती ड्रोन सहित 100 सामरिक ड्रोन शामिल हैं. कामिकेज़ मानव रहित विमान हैं जो हथियारों की शृंखला का हिस्सा हैं और रूस के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिये अमेरिका द्वारा यूक्रेन भेजे जा रहे हैं.

प्रश्न 17.  विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?

उत्तर – 20 मार्च

विश्व गौरैया दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है. विश्व के कई देशों में गौरैया पाई जाती है. यह दिवस लोगों में गौरेया के प्रति जागरुकता बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिए मनाया जाता है. बढ़ते प्रदूषण सहित कई कारणों से गौरैया की संख्या में काफी कमी आई है और इनके अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस वर्ष विश्व गौरैया दिवस 2022 की थीम ‘आई लव स्पैरो’ (I Love Sparrow) है. पहली बार विश्व गौरैया दिवस 2010 में मनाया गया था.

प्रश्न 18. अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 2022 (International Day of Happiness 2022) की थीम क्या है?

उत्तर – Keep Calm, Stay Wise and Be Kind

20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day of Happiness) मनाया जाता है. यह दिवस लोगों के जीवन में खुशी के महत्व को चिह्नित करने के लिए दुनिया भर में हर साल मनाया जाता है. साल 2022 में, इस दिवस की थीम: “Keep Calm, Stay Wise and Be Kind” है. यह दिन मानव के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत के रूप में खुशी को पहचानता है.

प्रश्न 19. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?

उत्तर – जापान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ हुई बैठक के बाद भारत और जापान के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. जापान ने साल 2014 में की गई निवेश प्रोत्साहन साझेदारी के तहत भारत में 3,20,000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच वार्ता के बाद जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए सतत विकास पहल की घोषणा की. भारत और जापान ने प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री किशिदा के बीच वार्ता के बाद स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी की घोषणा की.

प्रश्न 20. आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?

उत्तर – 18 मार्च

आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है. भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माण, जो कोलकाता के कोसीपोर में है. इसका उत्पादन 18 मार्च, 1802 को शुरू किया गया था. ओएफबी दुनिया का 37वां सबसे बड़ा रक्षा उपकरण निर्माता है, एशिया में दूसरा सबसे बड़ा और भारत में सबसे बड़ा है. पूरे भारत में प्रदर्शनियों में राइफल, बंदूकें, तोपखाने, गोला-बारूद आदि प्रदर्शित करके इस दिन को मनाया जाता है. 

प्रश्न 21. हाल ही में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब निम्न में से किसने जीता है?

उत्तर – कैरोलिना बिलाव्स्का

मिस पोलैंड कैरोलिना बिलाव्स्का ने हाल ही में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीता है. मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2019 का खिताब भारतीय मूल की जमैका की टोनी.एन सिंह ने जीता था. ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता को दुनिया की सबसे पुरानी अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है. इसकी शुरुआत साल 1951 में एक ब्रिटिश टेलीविज़न होस्ट एरिक मॉर्ले ने की थी.

प्रश्न 22. किस देश ने वर्ष 2021 में अपनी संचयी स्थापित क्षमता में रिकॉर्ड 10 गीगावाट (GW) सौर ऊर्जा की वृद्धि की?

उत्तर –  भारत

भारत ने वर्ष 2021 में अपनी संचयी स्थापित क्षमता में रिकॉर्ड 10 गीगावाट (GW) सौर ऊर्जा की वृद्धि की. यह वृद्धि 12 महीनों के दौरान उच्चतम क्षमता वृद्धि रही है, इसके साथ ही सौर ऊर्जा के क्षेत्र में वर्ष-दर-वर्ष लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. ऊर्जा क्षमता में वृद्धि के बाद भारत सौर ऊर्जा विस्तार के मामले में पाँचवें स्थान पर आ गया है और यह 709.68 GW की वैश्विक संचयी क्षमता में लगभग 6.5 प्रतिशत का योगदान देता है.

प्रश्न 23. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा डीप ओशन मिशन (Deep Ocean Mission- DOM) लॉन्च किया गया है?

उत्तर – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा डीप ओशन मिशन (Deep Ocean Mission) लॉन्च किया गया है. डीप ओशन मिशन भारत सरकार की ब्लू इकॉनमी पहल का समर्थन करने हेतु एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है. इससे पहले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने ब्लू इकॉनमी पॉलिसी का मसौदा भी तैयार किया गया था. 

प्रश्न 24. कल्पना चावला की जयंती निम्न में से कब मनाई जाती है?

उत्तर – 17 मार्च

कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. वे भारतीय मूल की महिला एवं अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली दूसरी भारतीय थीं. साल 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल आपदा में उनके छह अन्य चालक दल के सदस्यों के साथ उनकी निधन हो गई. उनकी पहली अंतरिक्ष उड़ान साल 1997 में कोलंबिया स्पेस शटल में मिशन विशेषज्ञ और प्राथमिक रोबोटिक आर्म ऑपरेटर के रूप में थी.

प्रश्न 25. किस देश में 16 मार्च को 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था?

उत्तर – जापान

16 मार्च को जापान के टोक्यो से 297 किमी उत्तर पूर्व में 7.4 तीव्रता का एक भीषण भूकंप आया था. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार 16 मार्च को रात 11 बजकर 36 मिनट पर आये भूकंप का केंद्र समुद्र में 60 किलोमीटर की गहराई में था. यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो 2011 में नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था. भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी.

प्रश्न 26. किस भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं?

उत्तर –  झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. 19 मार्च 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही 39-वर्षीय झूलन ने यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय महिला कप्तान मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं और वह अब तक 230 वनडे मैच खेल चुकी हैं.
प्रश्न 27. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि जापान अगले 5 वर्षों में भारत में अपने निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर कितने लाख करोड़ रुपये कर देगा?
उत्तर – 3.2 लाख करोड़ रुपये
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि जापान अगले पांच साल में भारत में 5 लाख करोड़ येन (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा. किशिदा से मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश सुरक्षित, विश्वसनीय, अनुमानित और स्थिर एनर्जी सप्लाई की अहमियत को समझते हैं.
प्रश्न 28. बीसीसीआई सचिव जय शाह का एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. वे अब किस साल तक एसीसी के अध्यक्ष बने रहेंगे?
उत्तर – साल 2024
बीसीसीआई सचिव जय शाह का एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है अब वह 2024 तक एसीसी के अध्यक्ष बने रहेंगे. कोलंबो (श्रीलंका) में एसीसी की सालाना होने वाली बैठक में यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि जय शाह 2021 में इस पद पर नियुक्त हुए थे.
प्रश्न 29.हर साल अंतरराष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 21 मार्च
21 मार्च को हर साल दुनिया भर अंतरराष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) मनाया जाता है. यह दिन सभी तरह के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिन देशों को वनों एवं पेड़ों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करने हेतु स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाता है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय वन दिवस 2022 की थीम ‘वन और सतत उत्पादन और खपत‘ (Forests and sustainable production and consumption) है.
प्रश्न 30.पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में निम्न में से किसे चुना गया है?
उत्तर – कुलतार सिंह संधवां
आम आदमी पार्टी (आप) के दो बार के विधायक कुलतार सिंह संधवां को हाल ही में सर्वसम्मति से 16वीं पंजाब विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदन में संधवां के नाम का प्रस्ताव रखा था. संधवां ‘आप’ की किसान शाखा के अध्यक्ष हैं और खेती से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं.
प्रश्न 31. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को हाल ही में मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर -पद्म विभूषण
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को हाल ही में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उनकी बेटियां कृतिका और तारिणी ने अपने पिता का सम्मान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से प्राप्त किया. गौरतलब है, दिसंबर 2021 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. पद्म विभूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा उच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के लिये असैनिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है.
प्रश्न 32.विश्व जल दिवस (World Water Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 22 मार्च
प्रत्येक साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस (World Water Day) को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में पीने के पानी की आपूर्ति करना तथा उसका महत्व समझाने का है. आपको बता दें कि दुनिया को पानी की जरूरत को समझाने के उद्देश्य से ही विश्व जल दिवस को मनाने की प्रथा शुरू हुई है. विश्व जल दिवस प्रत्येक साल एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम- ‘भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना (Groundwater: Making The Invisible Visible)’ है.
प्रश्न 33. एशले बार्टी (Ashleigh Barty) ने मात्र 25 साल की उम्र में किस खेल से संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंकाया दिया है?
उत्तर – टेनिस
विश्व की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी (Ashleigh Barty) ने मात्र 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंकाया दिया है. एशले बार्टी लगातार 114 हफ्तों तक डब्ल्यूटीए रैंकिंग (WTA Ranking) में नंबर 1 खिलाड़ी रही. एशले बार्टी के नाम तीन ग्रैंड स्लैम खिताब भी दर्ज हैं. उन्होंने साल 2019 में फ्रेंच ओपन, साल 2021 में विंबलडन तथा उसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.
प्रश्न 34.हाल ही में अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के किस चिकित्सक को व्हाइट हाउस का नया कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक नियुक्त किया गया है?
उत्तर – आशीष झा
हाल ही में अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के चिकित्सक आशीष झा को व्हाइट हाउस का नया कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक नियुक्त किया गया है. वे जेफ ज़िन्ट्स की जगह लेंगे. आशीष झा अमेरिका में एक प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं और ब्राउन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन हैं. उन्होंने इबोला वायरस पर काम किया है तथा साल 2014 में पश्चिम अफ्रीका में इस बीमारी के प्रकोप से निपटने हेतु एक पैनल के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. आशीष झा का जन्म वर्ष 1970 में बिहार में हुआ था
प्रश्न 35.  हाल ही में किस राज्य की विधानसभा पेपरलेस कार्यप्रणाली को अपनाने हेतु नेशनल ई-विद्या एप्लीकेशन कार्यक्रम को लागू कर देश की पहली राज्य विधानसभा बन गई है?
उत्तर – नगालैंड
हाल ही में नगालैंड राज्य की विधानसभा पेपरलेस कार्यप्रणाली को अपनाने हेतु नेशनल ई-विद्या एप्लीकेशन (National e-Vidhan Application) कार्यक्रम को लागू कर देश की पहली राज्य विधानसभा बन गई है. NeVA एक प्रकार की कार्य-प्रवाह प्रणाली है जिसे NIC क्लाउड, मेघराज पर तैनात किया गया है जो सदन के अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही के सुचारू रूप से संचालन के साथ ही सदन के विधायी कार्य को कागज़ रहित/पेपरलेस तरीके से संचालित करने में मदद करती है.
प्रश्न 36. किस राज्य द्वारा 22 मार्च 2022 को अपना 110वाँ स्थापना दिवस मनाया गया?
उत्तर – बिहार
बिहार राज्य द्वारा 22 मार्च 2022 को अपना 110वाँ स्थापना दिवस अर्थात् “बिहार दिवस” मनाया गया. यह दिवस प्रतिवर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है. यह बिहार राज्य के गठन का प्रतीक है. इस दिन साल 1912 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बिहार को बंगाल से अलग कर नया राज्य बनाया गया था. प्राचीन भारत में बिहार को एक शक्ति केंद्र, शिक्षण स्थल एवं संस्कृति के केंद्र के रूप में जाना जाता था. भारत का पहला साम्राज्य जिसे “मौर्य साम्राज्य” कहा जाता है, का उदय मगध से हुआ था.
प्रश्न 37.  World Air Quality Report के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित देश कौन है?
उत्तर – बांग्लादेश
बांग्लासदेश (Bangladesh) दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों (Polluted Cities) में पहले पायदान पर है. यह दावा स्विस संगठन के IQ एयर सर्वे में किया गया है. यह नतीजे विश्वव स्वाास्य्भट  संगठन (WHO) के मानकों पर 117 देशों के 6,475 शहरों में किए गए सर्वे में सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदूषण को लेकर विश्व  स्वाकस्य्रो  संगठन के जो मानक हैं, बांग्लाटदेश में प्रदूषण उससे 15 गुना तक ज्याकदा है. यहां प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह है, वाहनों, ईटभट्टों और कारखानों से निकलने वाला धुआं. इसके अलावा यहां के शहरों में उड़ती धूल भी प्रदूषण की एक बड़ी वजह है.
प्रश्न 38. विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day)  किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर –  23 मार्च
हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य लोगों को मौसम विज्ञान तथा इसमें हो रहे परिवर्तन के बारे में जागरूक करना है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन एक मौसम विज्ञान संगठन है, जिसे 11 अक्टूबर 1947 को हुई संधि के बाद 23 मार्च 1950 में स्थापित किया गया था. इसका मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में है.
प्रश्न 39. केंद्र सरकार के अनुसार, भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से अब तक कितने करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की गई है?
उत्तर – 19,111.20 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने 22 मार्च 2022 को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में जानकारी दी कि भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से अब तक 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की गई है. वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि तीन भगौड़ों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अपनी कंपनियों के ज़रिए से पैसों की हेराफेरी करके धोखा दिया, जिसके परिणामस्वरूप कर्ज़ देने वालों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
 
प्रश्न 40. विश्व टीबी दिवस (World TB Day)  किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 24 मार्च
विश्व टीबी या तपेदिक दिवस (World TB Day) प्रत्येक साल 24 मार्च को मनाया जाता है. विश्व टीबी दिवस का उद्देश्य टीबी को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसकी रोकथाम करने से है. इस साल ‘विश्व टीबी दिवस 2022’ की थीम ‘इनवेस्ट टू एंड टीबी. सेव लाइव्स’ (Invest to End TB. Save Lives)’ है.
प्रश्न 41. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के किस प्रसिद्ध अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर – अभिषेक चटर्जी
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता अभिषेक चटर्जी (abhishek chatterjee) का निधन हो गया है. वे मात्र 58 साल के थे. बता दें कि अभिषेक चटर्जी ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया हैं. इसमें ‘अमर प्रेम’, ‘मधुर मिलन’, ‘Pothbhola’, ‘Ora Charjon’, ‘Bariwali’ जैसी शानदार फिल्म शामिल है. इसके अतिरिक्त बंगाली टीवी पर वे ‘Khorkuto’ सीरियल के लिए भी जाने जाते है. उन्होंने ‘मोहर’, ‘Phagun Bou’ शोज में भी काम किया है.
प्रश्न 42. नासा ने पृथ्वी के सौर मंडल के बाहर कितने नए ग्रहों की खोज की है?
उत्तर – 65
नासा ने पृथ्वी के सौर मंडल के बाहर 65 नए ग्रहों की खोज की है. इस नई खोज के बाद अब तक खोजे गए बाह्यग्रहों की कुल संख्या 5000 से अधिक हो गई है. इनमें से कुछ खोजे गए ग्रह पृथ्वी जैसे हैं. खगोलविदों के मुताबिक मिल्की वे गैलेक्सी ऐसे अरबों ग्रहों का घर है और अंतरिक्ष में इतनी सारी आकाशगंगाएँ मौजूद हैं.
प्रश्न 43.  पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?
उत्तर – उत्तराखंड
पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च 2022 को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं क्षेत्र के उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. उनका जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ के डीडी हाट तहसील के टुंडी गांव में हुआ था.
प्रश्न 44. भारत ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष में कितने अरब डॉलर का माल निर्यात लक्ष्य हासिल किया?
उत्तर – 400 अरब डॉलर
भारत ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष में 400 अरब डॉलर का माल निर्यात लक्ष्य हासिल किया. वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के 23 मार्च को जारी आंकड़ों के मुताबिक, वस्तुओं का निर्यात 2021-22 में 21 मार्च तक 37 प्रतिशत बढ़कर 400.8 अरब डॉलर पहुंच गया. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 292 अरब डॉलर था. इससे पहले, 2018-19 में निर्यात रिकॉर्ड 330.07 अरब डॉलर पर गया था.
प्रश्न 45. किस बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साझेदारी की?
उत्तर – ICICI बैंक
ICICI बैंक ने हाल ही में आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मिलकर एक नए क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम ‘Channai Super Kings ICICI Bank Credit Card’ रखा गया है. बैंक की तरफ से कहा गया है कि इसे सीएसके के फैंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. 
प्रश्न 46. हाल ही में किस देश ने यूक्रेन के साथ जारी संघर्ष में पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया?
उत्तर – रूस
हाल ही में रूस ने यूक्रेन के साथ जारी संघर्ष में पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया. हाइपरसोनिक मिसाइल एक हथियार प्रणाली है जो 5 मैक की गति या इससे अधिक की गति से उड़ान भरती है. हाइपरसोनिक मिसाइल की गतिशीलता इसे एक बैलिस्टिक मिसाइल से अलग करती है क्योंकि यह बाद में बैलिस्टिक प्रक्षेपवक्र का अनुसरण करती है. 
प्रश्न 47. हाल ही में किस राज्य के भरतपुर ज़िले के ‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’ में अफ्रीका की ‘बोमा तकनीक’ का प्रयोग किया गया?
उत्तर –  राजस्थान

हाल ही में राजस्थान के भरतपुर ज़िले के ‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’ में अफ्रीका की ‘बोमा तकनीक’ का प्रयोग किया गया. इसका प्रयोग चीतल या चित्तीदार हिरणों को पकड़ने और उन्हें मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व में पहुँचाने हेतु किया गया था, ताकि शिकार के आधार में सुधार किया जा सके. बोमा कैप्चरिंग तकनीक अफ्रीका में काफी लोकप्रिय है. इसमें फनल जैसी बाड़ के माध्यम से जानवरों का पीछा करके उन्हें एक बाड़े में में पहुँचाया जाता है.

प्रश्न 48. असम राइफल्स का स्थापना दिवस (Raising Day of Assam Rifles) निम्न में से किस तारीख को मनाया जाता है?
उत्तर – 24 मार्च
24 मार्च को असम राइफल्स का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस बार असम राइफल्स का 187वां स्थापना दिवस मनाया गया. असम राइफल्स भारत का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल है. इसकी शुरुआत यह ब्रिटिश राज के तहत साल 1835 में हुई थी.
प्रश्न 49. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर -रविंद्र जडेजा
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के शुरू होने ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. महेंद्र सिंह धोनी की जगह अब रविंद्र जडेजा सीएसके की कप्तानी करेंगे. धोनी साल 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे थे. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम करने का कारनामा किया है. चेन्नई ने साल 2010, साल 2011, साल 2018 और साल 2021 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. 
प्रश्न 50. ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 8,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ?
उत्तर – स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सबसे तेज 8 हजार रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. स्टीव स्मिथ ने लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में हसन अली की गेंद पर चौका लगाकर यह मुकाम हासिल किया.
प्रश्न 52. भारतीय मूल की किस कंपनी ने फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) की स्पॉन्सरशिप हासिल कर ली है.
उत्तर – Byju’s
भारतीय मूल की कंपनी बायजूस ने फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) की स्पॉन्सरशिप हासिल कर ली है. कतर में होने वाले विश्व कप के लिए बायजूस को आधिकारिक तौर पर स्पॉन्शर चुन लिया गया है. कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के प्रायोजक बनने के साथ बायजूस भारत की पहली कंपनी बन गयी है. इसके साथ ही बायजू फीफा विश्व कप को पूरी दुनिया में स्पॉन्सर करने वाली एडटेक ब्रांड बन गयी है. फीफा वर्ल्ड कप के साथ जुड़ने के साथ बायजू युवाओं को शिक्षा से जुड़े कंटेंट भी देगी.
प्रश्न 53.प्रतिवर्ष किस तारीख को गुलामी एवं ट्रान्सअटलांटिक स्लेव ट्रेड के पीड़ितों की याद का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade) मनाया जाता है?
उत्तर –  25 मार्च
प्रतिवर्ष 25 मार्च को गुलामी एवं ट्रान्सअटलांटिक स्लेव ट्रेड के पीड़ितों की याद का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade) मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों को याद करता है, जो ‘ट्रान्सअटलांटिक दास व्यापार’ के कारण पीड़ित हुए और मर गए. इसे इतिहास में मानव अधिकारों का सबसे खराब उल्लंघन कहा गया है. इस दिवस को पहली बार साल 2008 में “Breaking the Silence, Lest We Forget” थीम के तहत मनाया गया था.
प्रश्न 54.डीआरडीओ द्वारा 23 मार्च 2022 को सतह से सतह पर मार करने वाली किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
उत्तर –  ब्रह्मोस
डीआरडीओ द्वारा 23 मार्च 2022 को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. यह एक मिड-रेंज रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसे भारत के DRDO और रूस के NPO Mashinostroyeniya द्वारा विकसित किया गया है. इस मिसाइल का नाम रूस और भारत की दो प्रमुख नदियों के नाम पर रखा गया
प्रश्न 55.किस देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन ने ‘एबेल पुरस्कार 2022’ जीत लिया है?
उत्तर – अमेरिका
अमेरिकी गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन ने एबेल पुरस्कार 2022 जीत लिया है. उन्हें यह पुरस्कार टोपोलॉजी, विशेष रूप से इसके ज्यामितीय, बीजीय और गतिशील पहलुओं में उनके योगदान के लिए मिला है. टोपोलॉजी गणित का एक क्षेत्र है जो अलग-अलग रूपों की दो चीजों को समान मानता है, यदि वे एक दूसरे में विकृत हो सकते हैं. एबेल पुरस्कार पहली बार साल 2003 में एक फ्रांसीसी गणितज्ञ जीन-पियरे सेरे को बीजगणितीय ज्यामिति, टोपोलॉजी और संख्या सिद्धांत में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया था.
प्रश्न 56.किस टीम ने महिला विश्व कप 2022 सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हरा दिया है. इसी के साथ लीग स्टेज पर उसने अपने सारे मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ली है. ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बांग्लादेश को अपना अगला और आखिरी लीग मैच अब इंग्लैंड से खेलना है. ये मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा.

Leave a Reply