Introduction of Computer Gk Questions
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका GH Hindi .info हम इस आर्टिकल में आप सभी को Computer Gk Questions का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर प्रदान करेंगे जो आपके Computer के general knowledge सीखने और याद करने में मदद करेगी | इस Computer Gk Questions में किसी भी प्रकार की लिखावट मे गलती या प्रश्न उत्तर में गलती होने पे हमें खेद होगी अतः उस गलती को कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये | धन्यवाद
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Computer Gk Questions से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Computer Gk के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो Computer Gk संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
डेली इंडिया Gk व्हाट्सप्प ग्रुप में पाये
Best 25 Computer Gk Questions
1. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
- बबल मेमोरीज
- फ्लॉपी डिस्क
- सी डी–रोम
- कोर मेमोरीज
Ans-( 3 ) सी डी–रोम Optical disk memory एक समतल वृत्ताकार disk होती है, जो सामान्यतः poly corbonate प्रदर्णि से बनायी जाती है। इस memory में data को hole एवं pits के रूप मे store किया जाता है। pits सामान्यतः किसी समतल सतह पर बनाये गये उभार को कहा जाता है।
2. ATM क्या होता हैं ?
- बिना स्टाफ के, नकदी देने
- बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
- बैंकों की शाखाएँ
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 1 ) बिना स्टाफ के, नकदी देने
3. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
- higher text transfer protocol
- higher transfer tex protocol
- hybrid text transfer protocol
- hyper text transfer protocol
Ans-( 4 ) hyper text transfer protocol
4. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
- कंट्रोल यूनिट
- मेमोरी
- अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
- ये सभी
Ans-( 4 ) ये सभी
5. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- 1024 बाइट
- 1024 मेगाबाइट
- 1024 गीगाबाइट
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 1 ) 1 किलोबाइट = 1024 बाइट करीब 1000 बाइट इसे KB भी लिख्ते है।
6. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
- चिन्ह को
- संख्या को
- दी गई सूचनाओं को
- चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
Ans-( 4 ) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
7. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- 5 दिसम्बर
- 14 दिसम्बर
- 22 दिसम्बर
- 2 नवंबर
Ans-( 4 ) 2 नवंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस है. ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस‘ की शुरुआत भारतीय कंप्यूटर कंपनी NIIT ने साल 2001 में अपनी 20वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के रूप में की थी. आज यानी 2 नवंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) है
8. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
- डिस्क यूनिट
- मोडम
- ALU
- कंट्रोल यूनिट
Ans-( 3 ) ALU
9. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
- क्रोमियम से
- आयरन औकसाइड से
- सिल्वर से
- सिलिकॉन से
Ans-( 4 ) सिलिकॉन से
10. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- Yahoo
- Baidu
- Wolfram Alpha
Ans-( 4 ) Wolfram Alpha
11. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
- प्रोसैसिंग
- अंडरस्टैंडिंग
- इंप्यूटिंग
- आउटपुटिंग
Ans-( 2 ) अंडरस्टैंडिंग
12. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
- गणना कार्य करना
- डेटा का संग्रह
- कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
- वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
Ans-( 4 ) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
13. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
- डाटा को प्रोसैस करना
- टैक्सट को स्कैन करना
- इनपुट को स्वीकार करना
- डाटा को स्टोर करना
Ans-( 2 ) टैक्सट को स्कैन करना
14. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
- सामान्य
- उच्च
- निम्न
- औसत
Ans-( 1 ) सामान्य
15. प्रथम गणना यंत्र है ?
- कैलकुलेटर
- डिफरेंस इंजन
- अबैकस
- घड़ी
Ans-( 3 ) अबैकस
16. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- 1024 KB
- 1024 MB
- 1024 GB
- 1024 TB
Ans-( 2 ) 1024 MB
17. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
- डेटा को
- संख्याओं को
- एकत्रित डेटा को
- ये सभी
Ans-( 3 ) एकत्रित डेटा को
18. CPU के ALU में होते हैं ?
- RAM स्पेस
- रजिस्टर
- बाइट स्पेस
- इनमें से सभी
Ans-( 2 ) रजिस्टर
19. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
- कंप्यूटर
- मानव-मन
- दोनों में बराबर
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 2 ) मानव-मन
20. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
- एल्गोरिथ्म
- इनपुट
- आउटपुट
- कैलक्युलेशन्स
Ans-( 2 ) इनपुट
21. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
- सॉफ्टवेयर
- माइक्रोचिप
- मॅक्रोचिप
- सभी कथन सत्य है
Ans-( 2 ) माइक्रोचिप
22. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
- मेमोरी द्वारा
- सी पी यू द्वारा
- इनपुट और आउटपुट द्वारा
- पेरिफेरल्स द्वारा
Ans-( 2 ) सी पी यू द्वारा
23. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
- इनटेल
- विशेष कार्य कार्ड
- RAM
- CPU
Ans-( 4 ) CPU
24. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
- डेटा डिलीट करता है
- इनवाइस बनाता है
- गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 3 ) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
25. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- 1024 KB
- 1024 MB
- 1024 GB
- 1024 TB
Ans-( 1 ) 1024 KB ,1 MB = 1024 KB
Other 25 Best Computer Gk Questions
26. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
- इनपुट
- डेटा
- नंबर
- सभी कथन सत्य है
Ans-( 2 ) डेटा
27. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
- मेमोरी
- स्टोरेज
- सी पी यू
- इनपुट-आउटपुट यूनिट
Ans-( 3 ) सी पी यू
28. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
- मदरबोर्ड
- मेमोरी
- CPU
- RAM
Ans-( 3 ) CPU
29. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
- कंप्यूटर
- केस
- प्रोसेसर
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 3 ) प्रोसेसर
30. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
- बेसिक
- जावा
- लोगो
- पायलट
Ans-( 3 ) लोगो
31. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
- प्रोसेसर
- इनपुट डिवाइस
- प्रोग्राम
- प्रोटेक्टर
Ans-( 1 ) प्रोसेसर
32. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
- मेमोरी
- डाटा
- आउटपुट
- इनपुट
Ans-( 3 ) आउटपुट
33. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
- Central Processing Unit
- Central Problem Unit
- Central Processing Union
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 1 ) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) कंप्यूटर में इलेक्ट्रॉनिक सिर्किटरी है, जो कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों के अनुसार बुनियादी गणित, तार्किक, नियंत्रण और इनपुट / आउटपुट (आई/ओ) के कार्यों को करता है।
34. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
- ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
- ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- इनमें से कोई नहीं
Ans- (2) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
35. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
- कंट्रोल यूनिट
- ALU
- मेमोरी यूनिट
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 1 ) कंट्रोल यूनिट
36. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
- मानव
- कृत्रिम
- शुद्ध
- अन्य
Ans-( 2 ) कृत्रिम
37. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- वॉन न्यूमेन
- जे एस किल्बी
- चार्ल्स बैबेज
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 3 ) चार्ल्स बैबेज यह आप सब को पता होगा. जैसे की हम जानते हैं की 19 century में Charles Babbage नमक एक प्रसिद्ध Mathematics professor ने ही इसकी शुरुवात करी थी. इसलिए उन्हें Father of Computer भी कहा जाता है.
38. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
- एक प्रोसेसर द्वारा
- एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- बिना किसी प्रोसेसर के
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 2 ) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) प्रणाली में, दो या दो से अधिक स्वतन्त्र प्रोसेसर आपस में सामंजस्य प्रणाली के तहत जुड़े होते हैं । इस प्रकार की प्रणाली में, एक या अनेक प्रोग्रामों से आने वाले निर्देश एक ही समय में अलग-अलग प्रोसेसरों के द्वारा प्रोसेस किये जा सकते हैं । मल्टी प्रोग्रामिंग का अर्थ है एक ही सी. पी.
39. कंप्यूटर की क्षमता है ?
- निम्न
- उच्च
- सीमित
- असीमित
Ans-( 3 ) सीमित
40. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
- ATARIS
- ENIAC
- TANDY
- NOVELLA
Ans-( 3 )- ENIAC- :1945 में J. Presper Eckert और John Mauchly के द्वारा द्वारा दुनिया का सबसे पहले Electronic Computer ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Computer) का आविष्कार किया गया.
41. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
- आउटपुट
- प्रोसेस
- इनपुट
- सभी
Ans-( 2 ) प्रोसेस
42. परिचालन सम्पन्न करता है ?
- एल्गोरिद्म
- अर्थमैटिक
- ASCII
- इनमें से कोई नहीं
Ans-( 2 ) अर्थमैटिक
43. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
- 1949
- 1951
- 1946
- 1947
Ans-( 3 ) 1946 /कंप्यूटर का अविष्कार charles babbage ने किया था ऐसा माना जाता था । क्योंकि सबसे पहले उन्होंने programmable कंप्यूटर का desgin तैयार किया था ।
44. E.D.P क्या है ?
- इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
- इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
- इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
- इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
Ans-( 4 ) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
45. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
- माइक्रो
- प्रोसेसर
- आउटपुट
- अर्थमैटिक/लॉजिक
Ans-( 4 ) अर्थमैटिक/लॉजिक
46. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- 1977
- 2000
- 1955
- 1960
Ans-( 4 ) कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई० मे आई।
47. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
- मशीन से निम्न-स्तर तक
- निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
- उच्च स्तर से कोडांतरण तक
- कोडांतरण से मशीन तक
Ans-( 4 ) कोडांतरण से मशीन तक
48. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- माऊस
- की-बोर्ड
- स्कैनर
- इनमें से सभी
Ans-( 4 ) इनमें से सभी
50 History GK In Hindi इतिहास जनरल नॉलेज एक शब्द उत्तर में पढ़ें
49. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
- मेनफ्रेम कंप्यूटर
- नोटबुक कंप्यूटर
- वर्कस्टेशन
- पी. डी. ए.
Ans-( 2 ) नोटबुक कंप्यूटर
50. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- गणना करने वाला
- संगणक
- हिसाब लगानेवाला
- परिगणक
Ans-( 2 ) कंप्यूटर के हिंदी में कई नाम हैं, कंप्यूटर गणना करता है इसलिये इसे संगणक ( SANGANAK ) कहते हैं, यह कंप्यूटर का सबसे कॉमन हिंदी नाम है कंप्यूटर को अभिकलित्र इसलिये कहते हैं क्योंकि यह एक अभिकलक यंत्र ( Programmable Machine ) है, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( computer programming ) एक माध्यम है
FAQs Of Computer Gk Questions
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
डेटा प्रबंधन क्षमताओं के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं
एनालॉग कंप्यूटर।
डिजिटल कंप्यूटर।
हाइब्रिड कंप्यूटर।
कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं?
प्रत्येक कंप्यूटर में 5 मूल भाग होते हैं, अर्थात्, एक मदरबोर्ड, एक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, एक ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट, एक रैंडम एक्सेस मेमोरी और एक हार्ड डिस्क या सॉलिड-स्टेट ड्राइव। यह एक उच्च अंत गेमिंग कंप्यूटर सिस्टम हो या यह बच्चों के लिए एक बुनियादी डेस्कटॉप सिस्टम हो, प्रत्येक कंप्यूटर में 5 भाग होते हैं।
मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
स्मृति की दो प्रमुख श्रेणियां हैं: दीर्घकालिक स्मृति और अल्पकालिक स्मृति।
कंप्यूटर के उपयोग क्या हैं?
कंप्यूटर का उपयोग घरों में ऑनलाइन बिल भुगतान, घर पर फिल्में या शो देखने, होम ट्यूटरिंग, सोशल मीडिया एक्सेस, गेम खेलने, इंटरनेट एक्सेस आदि जैसे कई उद्देश्यों के लिए किया जाता है। वे इलेक्ट्रॉनिक मेल के माध्यम से संचार प्रदान करते हैं। वे कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की सुविधा का लाभ उठाने में मदद करते हैं।
कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
तकनीकी रूप से कंप्यूटर मेमोरी दो प्रकार की होती है: प्राथमिक और द्वितीयक। मेमोरी शब्द का उपयोग प्राथमिक मेमोरी के पर्याय के रूप में या एक विशिष्ट प्रकार की प्राथमिक मेमोरी के संक्षिप्त नाम के रूप में किया जाता है जिसे रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) कहा जाता है।
Join Whatsapp group | Join Telegram Channel |